Posted inChuru News (चुरू समाचार)

बंद मकान में चोरी, तीन चोर पुलिस रिमांड पर

Ratanagarh police arrest three thieves for house theft, two absconding

रतनगढ़, रतनगढ़ तहसील के गोगासर गांव में बंद मकान में चोरी की वारदात के दौरान तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

छह माह से बंद मकान में घुसे चोर
जानकारी के मुताबिक देवीदत्त पारीक का मकान छह महीने से बंद था। रविवार रात चार-पांच चोर ताला तोड़कर मकान में घुस गए और सामान बिखेर दिया।
पड़ोसियों को शंका हुई, तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीन चोरों को पकड़ लिया।

पकड़े गए चोरों के नाम
गिरफ्तार आरोपी हैं:

  • अरुण लुहार (20), निवासी फालना
  • बापू लुहार (22), निवासी फालना
  • अरुण लुहार (24), निवासी उदयपुर

इनके दो साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। मामले में अनिलकुमार पुत्र देवीदत्त शर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।