Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News – मेगा हाइवे पर हादसा: 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Ratanagarh accident on Mega Highway, van and DJ vehicle collision

डीजे और वैन की भिड़ंत में हरासर निवासी की मौत

रतनगढ़ (चूरू)। रतनगढ़ मेगा हाइवे पर एक भयानक हादसा हो गया। हादसे में एक 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, एक डीजे वाहन रतनगढ़ से सरदारशहर की ओर जा रहा था। वहीं, एक वैन सरदारशहर से रतनगढ़ की तरफ आ रही थी। गांव लधासर के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

मृतक की पहचान
सुजानगढ़ तहसील के हरासर गांव निवासी रामनिवास (43) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पुलिस की कार्यवाही
सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। 108 एम्बुलेंस की मदद से रामनिवास को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जांच

“फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है,” – रतनगढ़ पुलिस अधिकारी