रतनगढ़ में आंबेडकर अपमान का विरोध, एससी-एसटी समाज का प्रदर्शन
रतनगढ़ (चूरू) सोशल मीडिया पर डॉ. भीमराव आंबेडकर और अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में रतनगढ़ में समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
लिंक रोड से थाने तक विरोध मार्च
समाज के लोग लिंक रोड स्थित गैस एजेंसी के पास एकत्रित हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए रतनगढ़ पुलिस थाना पहुंचे। थाने के बाहर प्रदर्शन कर लोगों ने सीआई गौरव खिड़िया को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।
29 दिसंबर की घटना से फैला आक्रोश
राजस्थान शिक्षक संघ आंबेडकर के जिलाध्यक्ष शिवराम मेघवाल ने बताया कि
29 दिसंबर को रतनगढ़ के गांव जांदवा निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
पहले भी सौंपा गया था ज्ञापन
मेघवाल ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 31 दिसंबर को उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन तीन दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से समाज में रोष बढ़ गया।
पुलिस का आश्वासन, मामला दर्ज
प्रदर्शन के दौरान सीआई गौरव खिड़िया ने लोगों को समझाइश करते हुए बताया कि
आरोपी के खिलाफ राजलदेसर थाना में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।
सैकड़ों लोग रहे मौजूद
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखी।