रतनगढ़ बाईपास पर भीषण सड़क हादसा
रतनगढ़, सुभाष प्रजापत। चूरू जिले के रतनगढ़ बाईपास पर शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना अचानक था कि मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
चूरू अस्पताल में भर्ती, फिर हायर सेंटर रेफर
घायल युवक को तुरंत चूरू के राजकीय भर्ती अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार युवक के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
फतेहपुर से रतनगढ़ आया था युवक
अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि फतेहपुर निवासी 30 वर्षीय गुलशन अपने पिता के लिए देसी दवाई लेने बाइक से रतनगढ़ आया था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हो गया।
पुलिस सूचना के बाद पहुंचे परिजन
परिजनों ने बताया कि रतनगढ़ पुलिस से हादसे की सूचना मिलने के बाद वे चूरू अस्पताल पहुंचे। फिलहाल युवक को उच्च उपचार के लिए रेफर किया गया है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।