Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सड़क मार्ग पांच बार धसा, व्यापारी आक्रोशित

Collapsed Ratangarh-Churu road causing traffic chaos

एलएंडटी की लापरवाही से पांच बार धंसी सड़क, व्यापारी आक्रोशित

चूरू सुभाष प्रजापत, रतनगढ़-चूरू सड़क मार्ग पर हाल ही में हुए निर्माण के बावजूद, सड़क की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। मेहंदीपुर बालाजी से लेकर सूर्य सिनेमा के बीच इस मार्ग पर पिछले पांच महीनों में पांच बार सड़क धंस चुकी है, जिससे आमजन और व्यापारी दोनों बेहद परेशान हैं।

गुरुवार देर रात का हादसा
गुरुवार की देर रात भड़ेच बिल्डिंग के पास फिर से सड़क धंस गई। भारी वाहनों के गुजरने से वहां बड़ा गड्ढा बन गया, जिससे करीब चार से पांच घंटे यातायात बाधित रहा और कई बार जाम की स्थिति बन गई।

व्यापारियों का आक्रोश
आसपास के व्यापारी पृथ्वीराज ताम्रायत, मोहनलाल सिंधी, मनीष धर्ड़, जयंत ताम्रायत ने बताया कि इस इलाके में सिवरेज योजना के तहत लाइन डाली गई थी। लेकिन एलएंडटी कंपनी द्वारा कार्य में बरती गई अनियमितता का खामियाजा अब आमजन को भुगतना पड़ रहा है।

लापरवाही और अनियमितताएं
व्यापारियों के अनुसार, सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क की भराई सही तरीके से नहीं की गई। जगह-जगह कमजोर परतें बन गईं और उसके ऊपर ही सड़क निर्माण कर दिया गया। अब बारिश और भारी वाहनों के कारण बार-बार सड़क धंसने की घटनाएं हो रही हैं।

भाजपा नेता का बयान
भाजपा नेता भरत रांकावत ने बताया कि एलएंडटी कंपनी शास्त्रीनगर क्षेत्र में भी सीवरेज कनेक्शन जोड़ने का काम कर रही है, लेकिन वहां भी बेतरतीब कार्य किया जा रहा है। बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ।

व्यापारियों की चेतावनी
व्यापारियों ने चेतावनी दी कि इस लापरवाही से आगामी मानसून के दौरान कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वे इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।