रतनगढ़। मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अनिरुद्ध दायमा ने बीकानेर DRM गौरव गोविल और जोधपुर DRM अनुराग त्रिपाठी को पत्र लिखकर रतनगढ़-डेगाना सेक्शन में यात्रियों की सुविधा के लिए त्वरित रेल सेवा बढ़ाने की मांग की है।
संकट और पिछली सुविधाएँ
दायमा ने कहा कि ब्रॉड गेज बनने के बाद भी यह क्षेत्र बेहतर रेल सेवा से वंचित है, जबकि यात्री भार पर्याप्त है।
उन्होंने बताया कि पहले रतनगढ़ जंक्शन पर QWS और वाशिंग लाइन की सुविधा थी, लेकिन ब्रॉड गेज के विकास के बाद इसे बंद कर दिया गया।
आवागमन और भविष्य की मांग
अनिरुद्ध दायमा ने कहा कि इस सेक्शन पर प्रवासी पश्चिम में मुंबई, दक्षिण में कन्याकुमारी और पूर्वोत्तर के सातों राज्यों से आते हैं।
उन्होंने मांग की कि रतनगढ़ डेगाना सेक्शन किसी भी स्टेशन पर तुरंत नई वाशिंग लाइन शुरू की जाए और रतनगढ़ जंक्शन पर QWS सुविधा फिर से शुरू की जाए।
आगामी बैठक और महत्त्वपूर्ण अवसर
दायमा ने कहा कि इसी महीने बीकानेर मंडल की DRUCC मेंबर बैठक में भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार फरवरी 2026 से मार्च 2027 तक जैन आचार्य महाश्रमणजी का 13 माह का प्रवास लाडनूं में होगा, जिससे क्षेत्र में विश्वभर से श्रद्धालुओं का आवागमन होगा।
इससे रेल का राजस्व बढ़ेगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।