रतनगढ़, दीपावली त्योहार के मद्देनजर रतनगढ़ पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार शाम फ्लैग मार्च निकालकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
यह फ्लैग मार्च एडिशनल एसपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में अशोक स्तंभ से शुरू होकर शहर के प्रमुख बाजारों से होकर गुजरा।
शांति और सुरक्षा का संदेश
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि त्योहारों के दौरान सौहार्द बनाए रखें और किसी भी प्रकार की घटना या संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
एएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि दीपावली पर पुलिस की टीमें सतर्क और सक्रिय मोड पर हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
पटाखा विक्रेताओं को दिए निर्देश
पुलिस अधिकारियों ने पटाखा विक्रेताओं को आवश्यक सुरक्षा संसाधन रखने और सिर्फ लाइसेंसधारकों को ही बिक्री की अनुमति होने की बात कही।
उन्होंने दुकानों पर आग बुझाने के उपकरण अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश भी दिए।
पुलिस-जन सहयोग पर जोर
डीवाईएसपी अनिल कुमार ने कहा कि “शहरवासी प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें ताकि दीपावली का पर्व शांति और सौहार्द से मनाया जा सके।”
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों, पटाखा विक्रेताओं और आमजन से वार्ता भी की।
फ्लैग मार्च में सीआई दिलीप सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
शहर के मुख्य बाजारों में पुलिस की उपस्थिति से लोगों में सुरक्षा और भरोसे का माहौल दिखाई दिया।