Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Ratangarh News – कचरा संग्रहण व्यवस्था चरमराई, भाजपा ने SDM को सौंपा ज्ञापन

BJP leaders submit memorandum to SDM over garbage collection issue

रतनगढ़।रिपोर्ट – सुभाष प्रजापत, रतनगढ़ शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को लेकर भाजपा नेता अरविंद इंदौरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी रामप्रताप वर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।

ठेका कंपनी की मनमानी और प्रशासन की चुप्पी

ज्ञापन में कहा गया कि घर-घर कचरा संग्रहण के लिए लगी ठेका कंपनी और ऑटो टिपर कर्मियों की मनमानी के चलते जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कई वार्डों में ऑटो टिपर नियमित रूप से नहीं आ रहे हैं और ठेकेदारों की बार-बार हड़ताल अब सामान्य बात बन गई है।

भ्रष्टाचार और मिलीभगत के आरोप

भाजपा नेता इंदौरिया ने आरोप लगाया कि नगरपालिका प्रशासन और जयपुर की ठेका कंपनी की मिलीभगत से 2022-23 से लगातार एक ही कंपनी को ठेका दिया जा रहा है।
ठेका शर्तों का पालन नहीं हो रहा, जिससे स्वच्छता अभियान की स्थिति दयनीय हो गई है।

जनता हो रही है परेशान

इंदौरिया ने कहा कि ठेकेदार, ऑटो टिपर कर्मी और पालिका के आपसी विवाद का खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने टेंडर प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच और ऑटो टिपर संचालन शीघ्र शुरू करवाने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे ये कार्यकर्ता

ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा नेता शंकरलाल कम्मा, भरत सैनी, अनूप पीपलवा, पूर्णमल दादरवाल, दीनदयाल सोनी, नारायण दायमा,
राजकुमार सोनी, नूर मोहम्मद, कालूराम भार्गव, संतोष जोशी, परमेश्वर प्रजापत, पार्षद रामकिशन माटोलिया सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।