Posted inChuru News (चुरू समाचार)

इन्द्रचन्द कंवल बने तहसीलदार, सर्व समाज ने किया सम्मान

Ratangarh felicitation ceremony for newly promoted tehsildar

रतनगढ़ | चूरू रतनगढ़ उपखंड कार्यालय में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी इन्द्रचन्द कंवल की तहसीलदार पद पर पदोन्नति होने पर कस्बे में खुशी और गौरव का माहौल देखने को मिला। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में सर्व समाज की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

साफा, माला और स्मृति चिन्ह भेंट

सम्मान समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल कृष्ण शर्मा, समाजसेवी बी.एल. प्रजापति और जमनाराम खठोड़ की अध्यक्षता में
इन्द्रचन्द कंवल का साफा पहनाकर, माला और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।

वक्ताओं ने की कार्यशैली की सराहना

भाजपा नेता गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा

“इन्द्रचन्द कंवल ने अपने सेवाकाल में अनुशासन, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया। आमजन की समस्याओं के समाधान और राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में उनकी भूमिका सराहनीय रही है।”

बी.एल. प्रजापति और जमनाराम खठोड़ ने कहा कि
प्रशासनिक अधिकारी की कार्यशैली और व्यवहार ही जनता का प्रशासन पर विश्वास मजबूत करता है।

जगदीश प्रसाद कंवल ने कहा कि

“ऐसे कर्मठ अधिकारी के उच्च पद पर पहुंचने से आमजन को निश्चित ही लाभ मिलेगा।”

पदोन्नत तहसीलदार ने जताया आभार

अपने उद्बोधन में तहसीलदार पद पर पदोन्नत इन्द्रचन्द कंवल ने सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

समारोह में शिक्षक नेता पिरूमल प्रजापति, पूर्व पार्षद जुगल किशोर, वासुदेव प्रजापति, गुरुदत्त खठोड़, किशनलाल शर्मा, नरेंद्र गुडानिया, विनोद प्रजापति, मनोज मंडार, राहुल कंवल, दिलीप प्रजापति सहित
सर्व समाज के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन रामदेव चंदनिया ने किया।