Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सोशल मीडिया विवाद, आंबेडकर पर टिप्पणी से आक्रोश

Police station protest over social media remarks in Jandwa village

डॉ. आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, गिरफ्तारी की मांग तेज

चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव जांदवा में सोशल मीडिया से जुड़ा एक विवाद सामने आया है। एक युवक द्वारा लाइव वीडियो के दौरान डॉ. भीमराव आंबेडकर और अनुसूचित जाति-जनजाति समाज को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग का आरोप है।

आरोपी की पहचान

आरोपी की पहचान गांव जांदवा निवासी करतार सिंह के रूप में बताई गई है। जानकारी के अनुसार युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव आकर ऐसी टिप्पणियां कीं, जिससे सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंची।

वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा आक्रोश

घटना का वीडियो सामने आने और वायरल होने के बाद एससी-एसटी समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां समाज में तनाव पैदा करती हैं।

पुलिस को सौंपा गया ज्ञापन

अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के तत्वावधान में पुलिस थाने में ज्ञापन सौंपा गया।
समाज के अध्यक्ष श्रवण सोडा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि आरोपी ने सार्वजनिक मंच पर समाज को अपमानित करने का प्रयास किया है।

यदि आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है, तो समाज आंदोलन को और तेज करेगा,
ज्ञापन में चेतावनी

कानूनी कार्रवाई की मांग

समाज के लोगों ने तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।