Posted inChuru News (चुरू समाचार)

लोहा गांव में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया, पुलिस बल तैनात

Encroachment removal drive in Loha village, Ratangarh with heavy police deployment

रतनगढ़ (चूरू), रतनगढ़ उपखंड के अंतर्गत गांव लोहा में बुधवार को प्रशासन ने आबादी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।


प्रशासनिक पहल और कार्रवाई की रूपरेखा

लोहा ग्राम पंचायत की आबादी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी जगदीशप्रसाद व्यास ने इस संबंध में एसडीएम रामकुमार वर्मा को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की।

एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सज्जनकुमार लाटा को मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। बुधवार को मौका मजिस्ट्रेट की निगरानी में भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई।


पुलिस बल की तैनाती

कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी सीआई दिलीपसिंह, सब इंस्पेक्टर रतनलाल सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा।