Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News – रतनगढ़ में तेज धमाके की आवाज, फाइटर प्लेन भी दिखा

Ratangarh loud sound, fighter jet, suspected supersonic boom

लोगों में दहशत, सोशल मीडिया पर भी हो रही चर्चा

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत), रतनगढ़ और आसपास के इलाकों में अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। इस आवाज के बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और आपस में जानकारी लेने लगे।

फाइटर प्लेन भी देखा गया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके की आवाज के कुछ देर बाद एक फाइटर प्लेन भी आसमान में देखा गया। उसकी आवाज भी लोगों ने सुनी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

सुपरसोनिक बूम का अंदेशा
सूत्रों का कहना है कि यह आवाज सुपरसोनिक फंक्शन यानी ध्वनि से तेज रफ्तार (सुपरसोनिक बूम) की हो सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

युद्धाभ्यास की चर्चा
कुछ लोगों ने इसे युद्धाभ्यास का हिस्सा बताया है। सोशल मीडिया पर भी इस तेज आवाज और फाइटर प्लेन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।