Posted inChuru News (चुरू समाचार)

वनवे हटने से टेम्पू चालकों को राहत, यूनियन ने जताया महर्षि का आभार

Ratangarh tempo union welcomes former MLA after one-way removal

रतनगढ़ शहर में लागू एकतरफा यातायात व्यवस्था से परेशान रतनगढ़ टेम्पू यूनियन के पदाधिकारियों ने भाजपा कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान यह मुद्दा पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि के समक्ष रखा।

टेम्पू चालकों ने बताया कि वनवे ट्रैफिक के कारण उन्हें लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था, जिससे समय, ईंधन और आमदनी पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था।


महर्षि के हस्तक्षेप से मिली त्वरित राहत

पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीवाईएसपी इंसार अली और सीआई गौरव खिड़िया से तत्काल वार्ता की।
इसके बाद टेम्पू चालकों को एकतरफा यातायात नियमों से पूर्ण छूट प्रदान की गई, जिससे चालकों के चेहरे खिल उठे।


भाजपा कार्यालय में जश्न, साफा-पुष्पहार से स्वागत

राहत मिलने के बाद टेम्पू यूनियन के पदाधिकारी और चालक स्थानीय भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व विधायक महर्षि का साफा, दुपट्टा और पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
इससे पहले कार्यालय के बाहर पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।


टेम्पू चालक शहर की लाइफ लाइन: महर्षि

टेम्पू चालकों को संबोधित करते हुए अभिनेश महर्षि ने कहा

“किसी का रोजगार प्रभावित होना बेहद पीड़ादायक होता है। आजीविका के स्रोतों को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।”

उन्होंने कहा कि टेम्पू चालक शहर की लाइफ लाइन हैं और यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि यह लाइफ लाइन बेहतर तरीके से संचालित हो।


यूनियन ने बताया बड़ी सौगात

टेम्पू यूनियन पदाधिकारी रामस्वरूप भार्गव और झूमरमल भार्गव ने कहा कि

“वनवे यातायात से टेम्पू चालकों की आजीविका प्रभावित हो रही थी। महर्षि ने वनवे हटवाकर हम सभी को बहुत बड़ी सौगात दी है।”


सैकड़ों चालक रहे मौजूद

इस अवसर पर
यूनियन अध्यक्ष महेश शर्मा, पन्नालाल भार्गव, रमेश जेदिया, विष्णु स्वामी, अमरचंद स्वामी, सत्तार मणियार, धर्मचंद सांसी, आजम खान, हेमंत पंवार, दीनदयाल भार्गव, मौसम अली, मनोज पंवार, रामोतार पंवार, रामचंद्र घारू, संजय शर्मा सहित सैकड़ों टेम्पू चालक** उपस्थित रहे और सामूहिक रूप से आभार जताया।


Shekhawati Live | चूरू–रतनगढ़ न्यूज़
जनसमस्याओं, यातायात और स्थानीय फैसलों से जुड़ी हर ग्राउंड रिपोर्ट सबसे पहले