रतनगढ़ (चूरू)। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ रतनगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने मेगा हाइवे पर पड़िहारा कस्बे के पास नाकाबंदी के दौरान 30 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की MD जब्त की है।
नाकाबंदी में मिली सफलता
सीआई दिलीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 2 कारों को रोका। तलाशी के दौरान कारों से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ।
चार आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों कारों को भी जब्त कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नागौर से पंजाब की ओर मादक पदार्थ लेकर जा रहे थे।
पुलिस की सख्ती
जब्त किए गए मादक पदार्थ की बाजार में कीमत 30 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने अभी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक करने से इनकार किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक बड़ा इंटर-स्टेट ड्रग्स नेटवर्क हो सकता है।
हालांकि अभी पुलिस कुछ भी जानकारी देने से मना कर रही है