Posted inChuru News (चुरू समाचार)

बुजुर्ग से मारपीट के बाद विवाद बढ़ा, तीन लोग घायल

Police and crowd gathered after fight near Pulia Number 2 Ratangarh

रतनगढ़ (चूरू)। शहर के पुलिया संख्या 2 के पास गुरुवार को मारपीट की घटना सामने आई। विवाद की शुरुआत एक बुजुर्ग को उलाहना देने से हुई, जो बाद में झगड़े में बदल गई।

घटना का विवरण

पुलिस के अनुसार, 66 वर्षीय निरंजन रूंथला किसी बात को लेकर पुलिया संख्या 2 के पास दुकान संचालित करने वाले शमसुद्दीन मणियार के पास पहुंचे। इस दौरान दोनों में बहस हो गई और शमसुद्दीन ने रूंथला पर हमला कर दिया।

सूचना पर रूंथला के परिजन मौके पर पहुंचे और घटना का विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें निरंजन रूंथला, शमसुद्दीन और उसका बेटा साजिद घायल हो गए।

अस्पताल में भर्ती और रैफर

तीनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही डीवाईएसपी अनिल कुमार और सीआई दिलीपसिंह जाप्ते के साथ अस्पताल पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था

मौके पर भीड़

मारपीट की खबर फैलते ही जिला अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है।