Posted inChuru News (चुरू समाचार)

स्ट्रीट लाइट पोल में करंट, जिला अस्पताल के पास बड़ा हादसा टला

Street light pole with electric current near Ratangarh district hospital

मावठ की बारिश में नए स्ट्रीट लाइट पोल बने खतरा, प्रशासन की सतर्कता पर सवाल

रतनगढ़ में स्ट्रीट लाइट पोल में करंट, बड़ा हादसा टला
रतनगढ़। स्टेशन रोड स्थित जिला अस्पताल के पास एक स्ट्रीट लाइट पोल में पूरी रात करंट दौड़ता रहा। गनीमत रही कि रात का समय होने से कोई व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

मावठ की बारिश के बाद शुरू हुई समस्या
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि मावठ की बारिश के दौरान पोल में करंट आने की समस्या शुरू हुई। तुरंत बिजली निगम को सूचना दी गई, लेकिन करीब तीन घंटे बाद जाकर पोल का कनेक्शन काटा गया।

सुबह जांच, पोल पर लगाया गया क्रॉस निशान
सुबह बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद पोल पर क्रॉस का निशान लगाकर छोड़ दिया गया। इससे लोगों में नाराजगी और डर दोनों देखने को मिले।

25 लाख के नए पोल, पहली बारिश में फेल
नगर पालिका द्वारा हाल ही में 25 लाख रुपये की लागत से शहर में 24 नए स्ट्रीट लाइट पोल लगाए गए हैं।
पहली ही बारिश में पोल में करंट उतरने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता और नगर पालिका की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

पानी भरी सड़क पर बढ़ा खतरा
बारिश के बाद इस मार्ग पर अक्सर पानी भरा रहता है। रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले राहगीर संतुलन के लिए पोल का सहारा लेते हैं, जिससे करंट लगने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है

पहले भी जा चुकी हैं जानें
व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन को चेताया कि 3–4 साल पहले इसी इलाके में करंट से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
यह अस्पताल मार्ग है, जहां 24 घंटे मरीज और परिजन आते-जाते रहते हैं।

प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि तकनीकी खामियों को तुरंत दूर किया जाए और सभी नए स्ट्रीट लाइट पोल की सुरक्षा जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में कोई जानलेवा हादसा न हो।