Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Ratangarh News: बाजार में शराब दुकान खोलने पर व्यापारियों का विरोध

Traders submit memorandum to SDM against liquor shop in Ratangarh market

रतनगढ़ (चूरू), शहर के मुख्य बाजार रिद्धि सिद्धि मार्केट में हाल ही में खोली गई शराब की दुकान को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने विरोध जताया है। गुरुवार को व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दुकान को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की।

धार्मिक स्थलों के पास खुली दुकान

व्यापारियों ने बताया कि शराब की यह दुकान काली माता मंदिर से मात्र 50 फीट, बालाजी और भैरूजी मंदिर से 150 फीट, तथा रामचंद्र पार्क शिवालय और सराफ शिवालय से 300 फीट की दूरी पर स्थित है। धार्मिक आस्थाओं वाले इन स्थलों के पास शराब की दुकान खुलना स्थानीय भावनाओं को आहत कर रहा है।

बाजार में आम लोगों की आवाजाही

रिद्धि सिद्धि मार्केट एक प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र है जहाँ महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग खरीदारी के लिए प्रतिदिन आते हैं। व्यापारियों का कहना है कि दुकान खुलने से शराबियों की भीड़ लगने लगी है, जिससे डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है।

कलेक्टर और पूर्व विधायक को भी भेजा ज्ञापन

व्यापारियों ने यह मांग की कि इस दुकान को किसी ऐसे क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाए जो धार्मिक स्थलों और मुख्य बाजार से दूर हो। उन्होंने ज्ञापन की प्रति जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा और पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि को भी भेजी है।

ज्ञापन देने वाले प्रमुख व्यापारी

ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील कम्मा, जयप्रकाश सैनी, केशरदेव शर्मा, अभय सिंह, मनोज कुमार, दानाराम, हरिराम, मातादीन नाई, प्रताप और मोहम्मद सहित कई प्रमुख व्यापारी शामिल रहे।