रतनगढ़ (चूरू)। कस्बे में सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक 55 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अंबेडकर नगर निवासी ओमप्रकाश झाझड़िया के रूप में हुई है।
सुबह सैर के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश झाझड़िया रोजाना की तरह सुबह सैर पर निकले थे। इस दौरान वे सुजानगढ़ रेल लाइन पर पहुंचे, जहां अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
लंबे समय से बीमार थे
मृतक के बेटे नरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके पिता ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे और इसी कारण मानसिक रूप से परेशान भी रहते थे।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।