आरसी बहाली व ई-रवन्ना चालान रद्द करने की मांग
रतनगढ़ (चूरू), रतनगढ़ में ट्रक यूनियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। संगम चौराहा मेगा हाईवे पर टायर जलाकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई और प्रदर्शन कर वाहन चालकों की रद्द की गई आरसी बहाल करने व ई-रवन्ना चालानों को समाप्त करने की मांग उठाई गई।
प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका, ट्रक यूनियन अध्यक्ष भेरूसिंह भोजासर और उपसरपंच गोपाल खयालिया ने किया।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर जताई नाराजगी
रामवीर सिंह राईका ने कहा कि यूनियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल को चार दिन हो गए हैं, लेकिन राजस्थान सरकार ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। यदि जल्द मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और अधिक उग्र किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
छात्र नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी हुए शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में छात्र नेता संदीप सिंह भोजासर, खजान सिंह खोतड़ी, विक्रम सिंह बछरारा, ज्ञान सिंह रायका, राजकुमार पारीक, देवकीनंदन मांहिच, महावीर स्वामी, राजकुमार प्रजापत, रंजीत पूनिया, नेमीचंद प्रजापत, हनुमान प्रजापत, सांवरमल प्रजापत, नानूराम स्वामी, रामनिवास बाबूसर, मुकेश हुडेरा, दीपचंद स्वामी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।