Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: ट्रक यूनियन का पुतला दहन, मुख्यमंत्री पर जताया रोष

Truck union members burn CM effigy during highway protest in Ratangarh

रतनगढ़ (चूरू),रतनगढ़ ट्रक यूनियन द्वारा मेगा हाईवे संगम चौराहे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। विरोध का नेतृत्व युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका, ट्रक यूनियन अध्यक्ष भेरूसिंह भोजासररामकरण ख्यालिया ने किया।

मुख्य मांगें

प्रदर्शनकारियों ने वाहन चालकों की रद्द की गई आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) को बहाल करने और ई-रवन्ना चालान को रद्द करने की मांग उठाई।

7 दिन से जारी है हड़ताल

युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका ने कहा,

ट्रक यूनियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल को 7 दिन हो गए हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई समाधान नहीं निकाला।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो पूरे राजस्थान में चक्का जाम किया जाएगा।

हड़ताल का असर

हड़ताल से लाखों लोगों के रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार की उदासीनता को आड़े हाथों लिया और इसे जनविरोधी रवैया बताया।

उपस्थित प्रमुख लोग

इस मौके पर सतपाल श्योराण, छात्र नेता संदीप सिंह भोजासर, मदन सिंह भोजासर, बृजलाल खयालिया, नेमीचंद प्रजापत पड़िहारा, देवकीनंदन माहिच, प्रभु सिंह, मदनलाल सुथार, ज्ञान सिंह राईका, रामनिवास झाझड़िया, गजेंद्र सिंह भोजासर, मुकेश हुड़ेरा, शिवरतन, मुखराम सिकराली, ओमप्रकाश स्वामी, विक्रम स्वामी, मुकेश ढाका, महेंद्र सिंह सहित ट्रक यूनियन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।