Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: मौका निरीक्षण, पूर्व विधायक ने दिए समाधान निर्देश

Former MLA inspects Ward 03 problems in Ratangarh city

गंदे पानी की निकासी, सड़क और बिजली समस्याओं पर फोकस

रतनगढ़ शहर के वार्ड नंबर 03 में लंबे समय से चली आ रही नागरिक समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य गंदे पानी की निकासी, विद्युत पोल शिफ्टिंग और नई सड़क मय नाला निर्माण जैसी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा।

अधिकारियों के साथ किया संयुक्त निरीक्षण

पूर्व विधायक के साथ नगर पालिका, विद्युत विभाग और जलदाय विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान वार्ड की जमीनी स्थिति को देखते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

समस्या समाधान के लिए प्रपोजल बनाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान अभिनेश महर्षि ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि

“सभी समस्याओं के समाधान के लिए जल्द से जल्द ठोस प्रपोजल तैयार कर कार्यवाही शुरू की जाए।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता को बुनियादी सुविधाओं में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

वार्डवासियों ने भी रखे सुझाव

मौके पर मौजूद वार्डवासियों ने भी अपनी समस्याओं और सुझावों को अधिकारियों के सामने रखा। लोगों ने जलभराव और सड़क की स्थिति को जल्द सुधारने की मांग की।

समय-समय पर करते हैं मौके पर निरीक्षण

उल्लेखनीय है कि रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि समय-समय पर शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर समस्याओं का स्थल पर ही निरीक्षण कर समाधान की पहल करते रहे हैं।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर नगरपालिका जेईएन सुनील मंडार, अंकित कुशवाह, भाजपा नेता अर्जुन सिंह फ्रांसा, दीनदयाल पारिक, सुशील इंदौरिया, बलवीर स्वामी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता और वार्डवासी उपस्थित रहे।