Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News – आपदा पीड़ितों को 16000 तक की सहायता

District vigilance committee meeting in Churu on June 19

चूरू, जिले के अग्नि एवं आकाशीय बिजली से पीड़ित परिवारों को राहत प्रदान करते हुए जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सहायता राशि स्वीकृत की है।

सरदारशहर ब्लॉक के करणसर निवासी रूघाराम पुत्र मामराज को 5000 रुपए, रतनगढ़ ब्लॉक के हरदेसर निवासी तीजू देवी पत्नी गोपीराम को 16000 रुपए और सरदारशहर के जीवणदेसर निवासी बजरंगलाल पुत्र मोतीराम को 10500 रुपए की राशि उनके बैंक खातों में भेजने के आदेश जारी हुए हैं।

जिला प्रशासन ने यह राहत राशि रतनगढ़ और सरदारशहर तहसीलदार की अनुशंषा के आधार पर स्वीकृत की है।

जिला कलक्टर ने कहा,

“आपदा की घड़ी में प्रशासन पीड़ितों के साथ खड़ा है। राहत राशि का सीधा भुगतान पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है।”