नैनासर टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा
सरदारशहर में रविवार देर शाम स्कॉर्पियो और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा सरदारशहर-तारानगर मार्ग पर नैनासर टोल प्लाजा के पास हुआ।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पिता-पुत्री की मौके पर मौत
पुलिस के अनुसार, तारानगर के गोगटिया गांव निवासी सुल्तान पुत्र श्योपत और उनकी बेटी ममता की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।
सुल्तान सेना से रिटायर फौजी थे और फिलहाल हनुमानगढ़ जिले के पल्लू में एसबीआई बैंक में गार्ड के पद पर तैनात थे।
स्कॉर्पियो सवार 7 लोग घायल
हादसे में भीमसर गांव से बारात लेकर तारानगर के गाजवास जा रही स्कॉर्पियो सवार 7 लोग घायल हो गए। इनमें जितेश (22), अनिल पुरी (20), पवन सारण, विनोद (25), दीपक (35), पवन (16) और धर्मेंद्र शामिल हैं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को निजी वाहनों से सरदारशहर के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया।
एक घायल को किया गया हायर सेंटर रेफर
घायलों में धर्मेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
वहीं मृतक पिता-पुत्री के शवों को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण अक्सर हादसे होते हैं।