Posted inChuru News (चुरू समाचार)

राजस्व परिवादों का समयबद्ध निस्तारण करें अधिकारी : सुराणा

District Collector Abhishek Surana instructs revenue officers in Churu meeting

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की और राजस्व अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण हो

कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी पीएलपीसी प्रकरणों में लिए गए निर्णयों की पूर्ण पालना करें और रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें
उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व अधिकारी नियमित रूप से कोर्ट में उपस्थित रहकर राजस्व परिवादों का निस्तारण करें ताकि लंबित मामलों की संख्या में कमी लाई जा सके।


तहसीलवार प्रकरणों की समीक्षा

बैठक में तहसीलवार पीएलपीसी प्रकरणों, विधि अनुभाग और न्यायालयों से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर सुराणा ने कहा कि सभी प्रकरणों की समुचित प्रगति रिपोर्ट तैयार की जाए और लंबित मामलों को प्राथमिकता दी जाए।


फील्ड स्तर पर नियमित बैठकें

सुराणा ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम और तहसीलदार अपनी राजस्व फील्ड टीमों की नियमित बैठकें आयोजित करें।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक डिक्री, कुर्रेजात, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी और अतिक्रमण जैसे लंबित मामलों का समयसीमा में निस्तारण किया जाए।


अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा

कलेक्टर ने निर्वाचन गतिविधियों, सीएम जनसुनवाई, राजस्व लेखा, ई-फाइल और ई-डाक प्रणाली की प्रगति पर भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि एसआईआर—2026 के तहत सभी ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर और बीएलओ अपने कार्य समयबद्ध ढंग से संपादित करें।


बैठक में रहे ये अधिकारी मौजूद

बैठक का संचालन एडीएम अर्पिता सोनी ने किया।
इस दौरान सुजानगढ़ एडीएम संतोष कुमार मीणा, सुजानगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, बीदासर एसडीएम अमीलाल यादव, रतनगढ़ एसडीएम मिथिलेश, तारानगर एसडीएम राजेंद्र कुमार, सरदारशहर एसडीएम रामकुमार वर्मा, चूरू एसडीएम सुनील कुमार, राजगढ़ एसडीएम मनोज कुमार और डीएलआर पवन तंवर सहित सभी तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।