Posted inChuru News (चुरू समाचार)

शहीद ऋषिराज के चाचा बोले: होनहार भतीजा गया, जाँच हो

Family of martyr Rishiraj demands probe into old fighter jet crash

पाली/चूरू, चूरू के भानूदा गांव के पास क्रैश हुए जगुआर फाइटर जेट में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज के चाचा हितपाल सिंह ने भावुक शब्दों में शोक जताते हुए कई जरूरी सवाल भी खड़े किए

उन्होंने कहा,

“हमें गर्व है कि देश के लिए मेरा भतीजा शहीद हुआ है। वह बहुत होनहार लड़का था। लेकिन यह जांच का विषय है कि हादसा कैसे हुआ – क्या विमान पुराना था या कोई और तकनीकी गड़बड़ी?”

भावुक होते हुए उन्होंने कहा,

“अगर पुराने फाइटर जेट उड़ाने के कारण ऐसे होनहार बच्चे चले जाएंगे, तो यह देश का नुकसान है। नए पायलटों को इस तरह की जोखिम में नहीं डालना चाहिए।”

शहीद ऋषिराज, पाली जिले के खिंवाड़ी गांव के निवासी थे। उनकी शहादत ने पूरे गांव को गर्व और ग़म से भर दिया है।

गौरतलब है कि जिस जगुआर विमान में हादसा हुआ, वह 1970 के दशक की तकनीक पर आधारित है। सेना इसे अपग्रेडेड वर्जन में इस्तेमाल करती रही है, लेकिन कई बार इसके पुराने होने पर सवाल उठ चुके हैं।