Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में राइजिंग राजस्थान एमओयू की 100% क्रियान्विति के निर्देश

Churu Collector reviews Rising Rajasthan MoU implementation with officials

चूरू, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में राइजिंग राजस्थान अंतर्गत हुए एमओयू और विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई।


राइजिंग राजस्थान एमओयू पर जोर

कलेक्टर सुराणा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत हुए सभी एमओयू की शत-प्रतिशत क्रियान्विति समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि राजस्व, नगर निकाय, ऊर्जा और ग्रामीण विकास विभाग मिलकर इन परियोजनाओं को धरातल पर उतारें ताकि आमजन को लाभ मिल सके।


वित्तीय समावेशन शिविरों में बीमा योजनाओं का लाभ

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में आयोजित वित्तीय समावेशन शिविरों का समुचित प्रचार-प्रसार हो। शिविरों में आमजन को सरकार की बीमा योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ अवश्य मिले।


ऑनलाइन आवेदनों का त्वरित निस्तारण

उन्होंने एसडीएम और तहसीलदारों को चेतावनी दी कि जाति, मूल निवास और जन्म प्रमाण पत्र के आवेदनों में अनावश्यक देरी न हो। सभी लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।


पीएम आवास योजना और अन्य योजनाएं

कलेक्टर सुराणा ने निर्देश दिया कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र लाभार्थियों को दूसरी किस्त तुरंत जारी की जाए। साथ ही स्वामित्व योजना, जल जीवन मिशन, अमृत योजना 2.0 और अवैध खनन नियंत्रण जैसी योजनाओं की भी प्रगति की समीक्षा की गई।


अधिकारियों को सख्त निर्देश

उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण आवश्यक है ताकि परिवादी संतुष्ट रहें। वहीं, मुख्यमंत्री जनसुनवाई और जिला स्तरीय जनसुनवाई के मामलों को भी प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए।


बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ जिला परिषद श्वेता कोचर, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। सभी उपखंड अधिकारी भी वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े।