Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu : बाईपास पर भीषण सड़क हादसा, कार के परखचे उड़े

Car wrecked in accident on Churu bypass, three people injured

रिपोर्ट: सुभाष प्रजापत
चूरूचूरू जिले के बाईपास रोड पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक कार खेत की दीवार से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हवा में उछलकर खेत में गिरी कार
सादुलपुर से पिलानी की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार हवा में उछलकर खेत के अंदर जा गिरी

कार के परखचे उड़े, सवारों को मामूली चोटें
कार के परखचे उड़ गए, देखकर लग रहा था कि इसमें सवार लोगों की जान बचनी मुश्किल है।
हालांकि, कार में सवार तीनों लोग केवल मामूली रूप से घायल हुए।

स्थानीय लोगों ने की मदद
घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों की मदद की और एम्बुलेंस को सूचना देकर निजी अस्पताल भिजवाया

अस्पताल से राहत की खबर
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सभी घायलों का इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर हैं।

कहावत सच साबित हुई
यह हादसा देखकर लोगों ने कहा:

“जाको राखे साइयाँ, मार सके न कोई।”