रतनगढ़ (चूरू)। तहसील के गांव दाउदसर में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे में मृतक की पहचान 48 वर्षीय कालूराम बांगड़वा के रूप में हुई है।
हादसा कैसे हुआ
मामले की रिपोर्ट मृतक के भतीजे सुखाराम (24) निवासी दाउदसर ने दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, वह और उसके चाचा कालूराम बाइक पर खेत से घर लौट रहे थे।
जब वे तालणियों की ढाणी के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कालूराम की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।