Posted inChuru News (चुरू समाचार)

मेगा हाइवे पर हादसा: बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल

Two youths injured in Ratangarh mega highway accident with cattle

रतनगढ़ (चूरू)। मेगा हाइवे पर शनिवार देर शाम खोथड़ी गांव के दो युवक बाइक से घर लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए।

गोवंश से टकराई बाइक

जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय भागीरथ मेघवाल और 27 वर्षीय महताब मेघवाल एक ही बाइक पर सवार होकर शहर से अपने गांव खोथड़ी लौट रहे थे। इस दौरान मेगा हाइवे की पुलिया के पास सड़क पर अचानक बेसहारा गोवंश आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।

जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर

दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका और सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल स्वामी की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मौके पर जुटी भीड़

हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।