रतनगढ़ (चूरू)। जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मेगा हाईवे पर माताजी मंदिर रेलवे फाटक से पहले एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में 27 वर्षीय गिरधारीलाल मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार 25 वर्षीय जगदीश नायक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
मृतक के भाई की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट
पड़िहारा निवासी मनोज मेघवाल ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि गिरधारीलाल और जगदीश लोहा गए हुए थे। वापस लौटते समय सामने से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार
टक्कर के तुरंत बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की जांच एएसआई जयप्रकाश द्वारा की जा रही है।