Posted inChuru News (चुरू समाचार)

कलक्टर ने कहा – विभागों के आपसी समन्वय से सड़क हादसों में आएगी कमी

Churu Collector Abhishek Surana reviews road safety measures with officials

चूरू जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और इसमें सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा।


क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और ब्लैक स्पॉट सुधार के निर्देश

कलक्टर ने बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की तुरंत मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जहां दुर्घटनाओं की संभावना अधिक है, वहां सड़क एजेंसियां एक सप्ताह में उपखंड अधिकारियों से समन्वय कर स्पीड ब्रेकर, रोड मार्किंग और ब्लैक स्पॉट सुधार कार्य करें।


ऑवरसाइज वाहन, स्कूल बसों और अवैध रोड कट पर सख्ती

जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे ऑवरसाइज्ड वाहनों की निगरानी करें, उन पर रिफ्लेक्टर लगवाएं और स्कूल एवं निजी बसों की नियमित जांच सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही एनएचएआई को हरियाणा सीमा से नागौर सीमा तक सभी अवैध रोड कट बंद करने के आदेश दिए गए।


ट्रोमा सेंटरों की सूची और इंजीनियरिंग सुधार भी जरूरी

कलक्टर ने कहा कि सभी सड़क एजेंसियां अपने-अपने मार्गों पर आवश्यक ट्रोमा सेंटरों की सूची उपलब्ध करवाएं और सड़क इंजीनियरिंग में पाई जाने वाली खामियों को दूर करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटना होने पर संबंधित विभाग एफआईआर दर्ज कराएं ताकि जिम्मेदारी तय हो सके।


पुलिस विभाग ने बताए सुरक्षा उपाय

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग चौराहों पर सीसीटीवी निगरानी बढ़ाएगा और नाइट पेट्रोलिंग को सशक्त करेगा।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


बैठक में हुए अहम निर्णय

बैठक में सानिवि एसई पंकज यादव ने कार्यवाही का संचालन करते हुए विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी नरेश कुमार बसवाल, आरएसआरडीसी और आईरेड के अधिकारी मौजूद रहे।