Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News:बिना टिकिट पकड़े जाने पर चूरू में लगेगा 10 गुना जुर्माना

Churu RSRTC bus fined passengers for ticketless travel during checks

चूरू, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने चूरू जिले में बिना टिकिट यात्रा पर लगाम लगाने के लिए विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। इस अभियान में पकड़े गए यात्रियों से किराया राशि का 10 गुना तक जुर्माना वसूला जा रहा है।

निरीक्षण में हो रही वीडियो रिकॉर्डिंग

चूरू आगार मुख्य प्रबंधक सुदीप शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बस में मौजूद सभी यात्रियों के टिकटों की भौतिक जांच की जा रही है। इसके साथ ही निरीक्षण प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाती है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

जनवरी से जून तक वसूले 179 लाख रुपए

उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 से जून 2025 के दौरान चूरू आगार के उड़नदस्ते द्वारा 250 से अधिक यात्रियों से 179 लाख रुपए की पैनल्टी वसूली गई है।

“यात्रियों से अनुरोध है कि वे हमेशा वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, अन्यथा नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
– सुदीप शर्मा, मुख्य प्रबंधक, चूरू आगार

कार्यवाही रहेगी निरंतर जारी

चूरू आगार प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और बिना टिकिट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।