Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रतनपुरा में घरों पर हमला: नकाबपोश बदमाशों ने की लूट

Masked robbers loot two homes in Ratanpura village, Churu district

चूरू (सादुलपुर), रतनपुरा गांव में रविवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब 6 नकाबपोश बदमाश दो घरों में घुसकर परिवारों को बंधक बनाकर लूटपाट कर फरार हो गए। बदमाशों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि हथियारों से डराकर महिलाओं के जेवर और नकदी भी लूट ले गए।


पहली वारदात: घर में घुसकर की मारपीट

पीड़ित कृष्ण कुमार पुत्र भादरराम जाट ने बताया कि रात करीब 1.20 बजे उनके घर में 6 बदमाश घुसे और सभी परिजनों को मारपीट कर बंधक बना लिया। उनकी पत्नी कृष्णा के मंगलसूत्र, कानों की बाली और 6,000 रुपये नकद लेकर बदमाश फरार हो गए।


दूसरी वारदात: मौसी की ढाणी को भी बनाया निशाना

इसके बाद मौसी की ढाणी में भी बदमाश घुस गए। यहां भी परिजनों के साथ मारपीट की गई और 80 हजार रुपये नकद, 4 पाजेब, सोने का ओम और अंगूठी समेत अन्य सामान लूट लिया गया।


सुबह पड़ोसी ने छुड़ाया

शोरगुल की आवाज सुनकर पड़ोसी शीशराम मौके पर पहुंचे। उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलकर सभी बंधकों को बाहर निकाला। इसके बाद राजगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी गई।


पुलिस जांच में जुटी

थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं।