चूरू में जिला स्तरीय रोजगार उत्सव
चूरू, प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 25 सितंबर, 2025 को दोपहर 12 बजे चूरू के मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में जिला स्तरीय रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन की मुख्य जानकारी
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कार्यक्रम के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने एडीएम अर्पिता सोनी को नोडल अधिकारी और पशुपालन उप निदेशक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
मंत्री और वीसी से जुड़ाव
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत की उपस्थिति रहेगी।
यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में बांसवाड़ा से होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के जरिए जुड़ा रहेगा।
लाइव प्रसारण की व्यवस्था
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले के सभी नगर निकाय मुख्यालयों पर किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इसका लाभ उठा सकें।
रोजगार उत्सव चूरू में 25 सितंबर को तैयारी और निर्देश
नोडल अधिकारी एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हो सके।