Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: लोहिया कॉलेज में RPSC सहायक आचार्य मॉक इंटरव्यू

RPSC assistant professor mock interview at Lohia College Churu

15 जुलाई से शुरू होंगे इंटरव्यू, चयनित अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका

चूरू, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित सहायक आचार्य भर्ती इंटरव्यू की तैयारी अब चूरू में और सटीक होगी। लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 15 जुलाई से मॉक इंटरव्यू की शुरुआत होगी, जिससे चयनित अभ्यर्थियों को वास्तविक साक्षात्कार का पूर्वाभ्यास करने का अवसर मिलेगा।


नवाचार प्रकोष्ठ की पहल पर आयोजन

इस आयोजन की पहल कॉलेज नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ ने की है। प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. शांतनु डाबी ने बताया कि यह प्रयास छात्रों के करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। वर्ष 2025-26 के शैक्षणिक सत्र के लिए यह एक अभिनव मॉडल है।


राज्यभर के एक्सपर्ट्स होंगे शामिल

कॉलेज की प्राचार्य प्रो. डॉ. मंजू शर्मा ने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों के लिए यह मॉक इंटरव्यू एक निर्णायक मोड़ हो सकता है। कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए राज्यभर के वरिष्ठ रिटायर्ड प्रोफेसर्स को एक्सपर्ट पैनल में आमंत्रित किया जाएगा।

“हमारा लक्ष्य सिर्फ तैयारी नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल का विकास करना है।”
प्रो. डॉ. मंजू शर्मा, प्राचार्य


कैसे करें आवेदन?

इच्छुक अभ्यर्थी ₹850 शुल्क देकर गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए QR कोड स्कैन की सुविधा उपलब्ध है। इंटरव्यू की तिथियाँ RPSC द्वारा जारी कॉल लेटर के अनुसार तय की जाएंगी।


अभ्यर्थियों के लिए क्या होगा लाभ?

  • इंटरव्यू माहौल का वास्तविक अभ्यास
  • एक्सपर्ट्स से फीडबैक
  • आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल में वृद्धि
  • अंतिम चयन की संभावनाओं को मज़बूती