चूरू , राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू — जिसे मॉडल कॉलेज एवं उत्कृष्टता केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है — में आरपीएससी सहायक आचार्य (गणित) भर्ती–2023 के अंतर्गत मॉक इंटरव्यू सत्र का आयोजन किया गया।
यह सत्र IQAC के निर्देशन एवं नवाचार, कौशल विकास तथा प्लेसमेंट समिति की पहल पर आयोजित हुआ।
प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मंजू शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अभ्यर्थियों को समर्पण, आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास की सलाह दी।
विशेषज्ञ पैनल से मिले उपयोगी सुझाव
मॉक इंटरव्यू पैनल में शामिल रहे:
- एस. डी. सोनी (वरिष्ठ प्रोफेसर, इतिहास विभाग) – चेयरपर्सन
- प्रो. जय प्रकाश (गणित विशेषज्ञ)
- प्रो. सुमित डाबी (सहायक आचार्य, गणित)
इन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुति की गहन समीक्षा की और इंटरव्यू स्किल्स सुधारने के लिए व्यक्तिगत सुझाव भी दिए।
समूह चर्चा एवं रणनीति साझा
दोपहर भोजन उपरांत ग्रुप डिस्कशन में विशेषज्ञों ने अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में आत्मविश्वास, भाषा संतुलन और आकर्षक उत्तर देने की तकनीक पर मार्गदर्शन दिया।
आगामी मॉक इंटरव्यू शेड्यूल
प्राचार्य डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि आगामी सत्रों के लिए भी मॉक इंटरव्यू कार्यक्रम निर्धारित हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ₹850 शुल्क देकर गूगल फॉर्म से पंजीकरण कर सकते हैं:
तिथि | विषय |
---|---|
5 अगस्त | वनस्पति विज्ञान (Botany) |
7 अगस्त | प्राणी विज्ञान (Zoology) |
15 सितंबर | रसायन विज्ञान (Chemistry) |
18 सितंबर | भूगोल (Geography) |
पंजीकरण हेतु संपर्क: डॉ. शांतनु डाबी (प्रभारी, नवाचार समिति)
प्रतिभागियों ने जताया उत्साह
फीडबैक सत्र का संचालन प्रो. हरीश शर्मा ने किया, जिसमें प्रतिभागियों ने सत्र को प्रेरणादायक और दिशा देने वाला बताया। कार्यक्रम संचालन डॉ. रिज़ूल पूनिया ने किया।
इस आयोजन में एम.एससी. जूलॉजी के विद्यार्थियों — पूजा शर्मा, सुहानी पाल, और रामस्वरूप — का योगदान महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रहा।