Posted inChuru News (चुरू समाचार)

RPSC वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा: चूरू में 25 केंद्रों पर 66% उपस्थिति

RPSC senior teacher exam candidates at Churu exam centers security check

चूरू राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा रविवार को जिलेभर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

परीक्षा केंद्रों की स्थिति

  • चूरू में 25 और रतनगढ़ में 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई।
  • अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही करवा दिया गया।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

  • प्रवेश द्वार पर पुलिस जवानों व महिला पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों की जांच की।
  • आईटी वेरिफिकेशन, प्रवेश पत्र जांच और हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर से भी गहन जांच की गई।
  • कुछ अभ्यर्थियों को जुराबें, चूड़ियां, स्कार्फ आदि उतरवाकर ही अंदर प्रवेश मिला।

उपस्थिति रिपोर्ट

  • पहली पारी (सुबह 10 बजे):
    कुल पंजीकृत – 10,448
    हाजिर – 6,917
    अनुपस्थित – 3,531
    उपस्थिति प्रतिशत – 66.20%
  • दूसरी पारी (दोपहर 3 बजे):
    कुल पंजीकृत – 10,448
    हाजिर – 6,859
    अनुपस्थित – 3,589
    उपस्थिति प्रतिशत – 65.64%

परीक्षा माहौल

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने समय पर प्रवेश किया और परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण सुनिश्चित किया।