चूरू। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा रविवार को जिलेभर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
परीक्षा केंद्रों की स्थिति
- चूरू में 25 और रतनगढ़ में 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई।
- अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही करवा दिया गया।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
- प्रवेश द्वार पर पुलिस जवानों व महिला पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों की जांच की।
- आईटी वेरिफिकेशन, प्रवेश पत्र जांच और हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर से भी गहन जांच की गई।
- कुछ अभ्यर्थियों को जुराबें, चूड़ियां, स्कार्फ आदि उतरवाकर ही अंदर प्रवेश मिला।
उपस्थिति रिपोर्ट
- पहली पारी (सुबह 10 बजे):
कुल पंजीकृत – 10,448
हाजिर – 6,917
अनुपस्थित – 3,531
उपस्थिति प्रतिशत – 66.20% - दूसरी पारी (दोपहर 3 बजे):
कुल पंजीकृत – 10,448
हाजिर – 6,859
अनुपस्थित – 3,589
उपस्थिति प्रतिशत – 65.64%
परीक्षा माहौल
परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने समय पर प्रवेश किया और परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण सुनिश्चित किया।