Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: रन फॉर विकसित राजस्थान: युवा स्वास्थ्य का दिया संदेश

Run for Viksit Rajasthan event in Churu with officials

चूरू में “रन फॉर विकसित राजस्थान” का आयोजन

प्रदेश सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को चूरू जिला मुख्यालय पर “रन फॉर विकसित राजस्थान” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल से हुआ।

विधायक और कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, एडीएम अर्पिता सोनी, पंकज गुप्ता, बसंत शर्मा सहित अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।
यह दौड़ टाउन हॉल से शुरू होकर भरतीया अस्पताल, चंदनमल बहड़ सर्किल होते हुए जिला स्टेडियम तक निकाली गई।

युवाओं से विकास यात्रा में भागीदार बनने का आह्वान

इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा:

“प्रदेश सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, रोजगार और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए आमजन की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।”

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए विकास यात्रा में भागीदार बनें। ऐसे आयोजनों से जनभागीदारी और सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है।

स्वस्थ जीवनशैली का संदेश

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि:

“स्वस्थ जीवन के लिए दौड़, खेल और शारीरिक गतिविधियां बेहद जरूरी हैं। हमें इन्हें अपनी दैनिक जीवनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।”

‘साइकिल पर संडे’ के तहत निकली साइकिल रैली

इसी मौके पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर के निर्देशानुसार
‘साइकिल पर संडे’ कार्यक्रम के एक वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रव्यापी साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। रैली मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल से जिला स्टेडियम तक निकाली गई।

बड़ी संख्या में अधिकारी, पुलिस व विद्यार्थी रहे मौजूद

कार्यक्रम में डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, सीडीईओ संतोष महर्षि, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. सुनील मेहरा, कोतवाल सुखराम चोटिया, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत सहित पुलिसकर्मी, होमगार्ड, विद्यार्थी, अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।