Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: फुटपाथ पर मिले साधु के शव से सनसनी

Police investigates sadhu body found on footpath in Ratangarh

ठंड से मौत की आशंका, पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया

रतनगढ़/चूरू, शहर के स्टेशन रोड पर रैन बसेरा के आगे फुटपाथ पर एक करीब 45 वर्षीय साधु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह शव देखने पर राहगीरों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी।


पुलिस मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही एएसआई सुरेश कुमार जाप्ते सहित घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
पुलिस ने शव को जिला अस्पताल रतनगढ़ की मोर्चरी में भिजवाया।


मृतक कौन था?

पुलिस के अनुसार मृतक साधु पिछले कुछ समय से स्टेशन क्षेत्र के फुटपाथ पर ही निवास कर रहा था।
सुबह लोगों ने उसे फुटपाथ पर मृत अवस्था में देखा।


मौत का कारण क्या है?

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने ठंड को मौत का संभावित कारण बताया है।
हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि—

“पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।”


शिनाख्त जारी

पुलिस ने मृतक की पहचान स्थापित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शिनाख्ती होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।