Posted inChuru News (चुरू समाचार)

हरी लकड़ी की तस्करी का पर्दाफाश, तीन गाड़ियां जब्त

Police seizes 3 pickup vans with green wood in Sadulpur, Rajasthan

सादुलपुर (चूरू), सादुलपुर पुलिस ने अवैध हरी लकड़ी की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पिकअप गाड़ियों से लगभग 80 क्विंटल लकड़ी जब्त की है। यह कार्रवाई हिसार बाइपास पर रात्रि गश्त के दौरान की गई।


गश्त के दौरान पकड़ी गई लकड़ी से भरी गाड़ियां

पुलिस की टीम जब हिसार बाइपास पर गश्त कर रही थी, तभी तीन संदिग्ध पिकअप गाड़ियों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में पाया गया कि गाड़ियों में हरी लकड़ी लदी हुई थी, जिसका कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।


करीब 80 क्विंटल लकड़ी जब्त, वन विभाग को सौंपी गई गाड़ियां

करीब 80 क्विंटल अवैध लकड़ी मिलने पर पुलिस ने तुरंत गाड़ियां जब्त कर वन विभाग को सौंप दी। अब वन विभाग की टीम इस मामले की जांच कर रही है।


तस्करी के स्रोत की जांच में जुटा वन विभाग

वन विभाग की टीम ने बताया कि लकड़ी के स्रोत की पहचान और इसके पीछे संगठित गिरोह की भूमिका की जांच की जा रही है। विभाग द्वारा अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ पहले से अभियान चलाया जा रहा है।