चूरू। सादुलपुर के श्योपुरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 52 (सादुलपुर-हिसार रोड) पर बने एक होटल में देर रात भीषण आग लग गई।
यह आग रात करीब 10 बजे लगी, जिसने देखते ही देखते आसपास की तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जेसीबी से बुझाई गई आग
स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया।
मौके पर पुलिस और जांच शुरू
सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि जब वे पहुंचे, तब होटल के पास की 3–4 दुकानें जल रही थीं।
इनमें से एक दुकान में सो रहे व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आग के कारणों की जांच
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर अभी भी बड़ी मात्रा में बायो डीजल बिखरा हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है।