सादुलपुर (चूरू) – सादुलपुरवासियों को वर्षों से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से बड़ी राहत मिल गई है। गुरुवार सुबह चूरू सांसद राहुल कस्वां ने पिलानी फाटक (NH-709E) पर बने नवनिर्मित ओवरब्रिज का लोकार्पण किया।
जनता को समर्पित, बिना औपचारिकता के उद्घाटन
इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का उद्घाटन पूर्व विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां और आम नागरिकों की उपस्थिति में बिना किसी औपचारिकता के किया गया। सांसद कस्वां ने कहा,
“हम नहीं चाहते थे कि आयोजन के नाम पर जनता को और परेशानी हो, इसलिए निर्माण पूरा होते ही आवागमन के लिए ब्रिज खोल दिया गया।”
वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
पिलानी फाटक को सादुलपुर की लाइफ लाइन माना जाता है। यहां रोज़ाना हजारों लोग उपजिला अस्पताल, कॉलेज, खेल मैदान और बाजार की ओर आते-जाते हैं। ओवरब्रिज के निर्माण से अब लंबे ट्रैफिक जाम और रेलवे फाटक बंद होने की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
36.03 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण
इस प्रोजेक्ट के पीछे सांसद राहुल कस्वां की लगातार मेहनत और पहल रही।
- वर्ष 2017 में पहली बार ₹24.97 करोड़ की स्वीकृति मिली।
- कार्य रुकने के बाद 2021 में ₹36.03 करोड़ का रिवाइज्ड एस्टीमेट पास हुआ।
- तीसरी टेंडर प्रक्रिया में पूनियां कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण कार्य सौंपा गया।
- रेलवे से ट्रैफिक ब्लॉक न मिलने पर कार्य फिर अटका, जिसे सांसद कस्वां ने रेलवे बोर्ड से मुलाकात कर समाधान कराया।
सांसद ने दिए भविष्य के विकास संकेत
सांसद कस्वां ने कहा कि:
- सांखू फाटक पर भी जल्द ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होगा।
- सेतु बंधन योजना के तहत चूरू क्षेत्र को 3 ओवरब्रिज की सौगात मिली है।
- सादुलपुर रिंग रोड परियोजना भी जल्द धरातल पर उतरेगी।
जनता ने जताया आभार
ओवरब्रिज का उद्घाटन होते ही इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय नागरिकों ने माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर सांसद का आभार जताया।