मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर स्थानीयों की समस्या का समाधान
सादुलपुर। सादुलपुर–पिलानी मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे अंडरब्रिज (RUB) के कार्य का सांसद राहुल कस्वां ने शनिवार को निरीक्षण किया।
स्थानीय लोगों ने सांसद को जानकारी दी थी कि
आरयूबी निर्माण के दौरान पिलानी साइड की एक गली बंद हो गई है, जिससे क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
शिकायत मिलते ही सांसद मौके पर पहुंचे
शिकायत मिलते ही सांसद राहुल कस्वां तुरंत निर्माण स्थल पहुंचे।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और स्थिति की जानकारी ली।
गली के लिए रैम्प बनाने के निर्देश
सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि—
- आरयूबी निर्माण के साथ
- ब्लॉक लगाकर गली के लिए रैम्प बनाया जाए,
ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
स्थानीय निवासियों ने सांसद से मुलाकात कर कहा कि गली बंद होने से
बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को रोजाना आवाजाही में परेशानी आ रही है।
समस्या पर त्वरित समाधान से राहत
निर्देशों के बाद अधिकारी मौके पर ही समाधान प्रक्रिया में जुट गए।
क्षेत्रवासियों ने सांसद राहुल कस्वां का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
समस्या सुनते ही उनका मौके पर पहुंचना सराहनीय है।