Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: ब्लैकमेलिंग गैंग का किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Sadulpur police arrest mastermind of social media blackmailing gang

सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फंसाकर वसूलते थे लाखों रुपए

चूरू, सादुलपुर।सादुलपुर पुलिस ने एक शातिर ब्लैकमेलिंग गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो सोशल मीडिया और वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को फंसाकर उनसे लाखों रुपए वसूलता था। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड इस्लाम उर्फ वकील कुरैशी निवासी अजीतपुरा, तहसील भादरा (हनुमानगढ़) को गिरफ्तार किया है।


सोशल मीडिया पर रचता था साजिश का जाल

थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि आरोपी इस्लाम अपनी महिला साथी सविता के साथ मिलकर अपने ही परिचितों को जाल में फंसाने की साजिश रचता था।
वह महिला से व्हाट्सएप और फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट व मैसेज करवाता और फिर वीडियो कॉल पर अश्लील बातचीत की रिकार्डिंग करवा कर ब्लैकमेलिंग करता था।


वीडियो वायरल करने की धमकी से ऐंठे रुपए

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पीड़ितों को वीडियो वायरल करने या बलात्कार का झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी देकर रुपए ऐंठता था। इसी तरीके से उसने अपने रिश्तेदार से दो लाख रुपए वसूल लिए।


गांव के युवक को सादुलपुर बुलाकर की मारपीट

आरोपी ने अपने ही गांव अजीतपुरा के एक युवक को भी इसी तरीके से जाल में फंसाया और उसे सादुलपुर बुलाकर धमकाया व मारपीट कर रुपए मांगे। पुलिस ने बताया कि इस्लाम उर्फ वकील इस पूरे गिरोह का मुख्य साजिशकर्ता (मास्टरमाइंड) है।


अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई गई है।