केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारियों संग ओवरब्रिज, अंडरपास व फोरलेनिंग पर मंथन
सादुलपुर (चूरू)। चूरू सांसद राहुल कस्वां ने जयपुर से आए
सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों के साथ
सादुलपुर क्षेत्र में चल रही विभिन्न सड़क और पुल परियोजनाओं का
स्थल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान
पिलानी रोड फाटक स्थित ओवरब्रिज व अंडरपास,
सर्विस रोड,
सादुलपुर–पिलानी राजमार्ग के लेफ्ट आउट पार्ट
और ब्लॉक लगाने के कार्य का जायजा लिया गया।
ओवरब्रिज और अंडरपास डिजाइन पर चर्चा
पिलानी ओवरब्रिज से सांखू चौराहा तक
नव-निर्मित सड़क के दोनों ओर
ब्लॉक लगाने के कार्य का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान
अंडरपास निर्माण की डिजाइन को लेकर
स्थानीय वार्डवासियों द्वारा जताई गई
असंतुष्टि को सुनते हुए
सांसद ने अधिकारियों के साथ
समाधान पर विस्तार से चर्चा की।
रड़वा बाईपास तक फोरलेनिंग पर जोर
सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि
पिलानी ओवरब्रिज से रड़वा स्थित बाईपास रोड तक
शेष बचे हिस्से (लेफ्ट आउट पार्ट) को
डिवाइडर सहित फोरलेन करने के लिए
डीपीआर (Detailed Project Report) का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि
“डीपीआर में सभी तकनीकी और स्थानीय पहलुओं को शामिल किया जाए,
ताकि शहरवासियों को बेहतर और सुरक्षित सड़क सुविधा मिल सके।”
संयुक्त बैठक में रखे अहम प्रस्ताव
निरीक्षण के बाद
सांसद राहुल कस्वां की मौजूदगी में
केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारियों और
विभिन्न विभागों के स्थानीय अधिकारियों के साथ
संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सांसद ने
- ओवरब्रिज से शहर की ओर उतरते स्थान पर
इंटरसेक्शन निर्माण का प्रस्ताव रखा - दुर्घटनाओं की रोकथाम को प्राथमिकता देने पर जोर दिया
इस स्थान पर
बिजली पोल शिफ्टिंग के लिए
विद्युत विभाग के अधिकारियों को
आवश्यक निर्देश दिए गए।
सर्विस रोड निर्माण पर भी मंथन
बैठक में
पिलानी फाटक ओवरब्रिज के दोनों ओर
सर्विस रोड निर्माण को लेकर भी
विस्तार से चर्चा की गई,
ताकि स्थानीय यातायात को राहत मिल सके।
सांसद कस्वां बोले— बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राथमिकता
सांसद राहुल कस्वां ने कहा
“आमजन को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना
हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए
हम लगातार प्रयासरत हैं।”
उन्होंने बताया कि
- फतेहपुर से लक्ष्मणगढ़ तक फोरलेनिंग का कार्य चल रहा है
- प्रयास है कि इसे रतनगढ़ तक विस्तारित किया जाए
- इस विषय में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कई बार चर्चा हो चुकी है
अधिकारियों को
रतनगढ़ तक फोरलेनिंग की डीपीआर बनाकर
केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए।
मार्च तक मिल सकती है स्वीकृति
सांसद ने उम्मीद जताई कि
पिलानी ओवरब्रिज से रड़वा बाईपास तक
फोरलेनिंग परियोजना की
डीपीआर को मार्च तक स्वीकृति मिल जाएगी,
जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।