Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: शुरू हुआ सहकार सदस्यता अभियान, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Churu residents apply for cooperative society membership online via SSO

अब चूरू में घर बैठे सहकारी समिति की सदस्यता लेना हुआ आसान

चूरू में सहकार सदस्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

राजस्थान सरकार द्वारा 2 से 15 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे सहकार सदस्यता अभियान के तहत अब चूरू जिले के नागरिक भी ऑनलाइन माध्यम से सहकारी समितियों की सदस्यता ले सकते हैं।

सहकारिता विभाग ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से यह सुविधा SSO ID के ज़रिए उपलब्ध करवाई है।


कैसे करें आवेदन?

  • इच्छुक व्यक्ति https://rajsahakar.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • या सीधे SSO ID पर लॉगिन कर “सहकार सदस्यता आवेदन” विकल्प चुनें।
  • आवेदन के लिए केवल जनाधार नंबर की आवश्यकता होगी।

कौन कर सकता है आवेदन?

  • 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति
  • जो संबंधित सहकारी समिति के कार्यक्षेत्र का निवासी हो
  • वह खुली सदस्यता नीति के तहत आवेदन कर सकता है।

कहाँ से मिलेगा लिंक?

  • राज सहकार पोर्टल से
  • पैक्स व्यवस्थापक या
  • केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखाओं से

ऑफलाइन विकल्प भी मौजूद

ऑनलाइन के साथ-साथ इच्छुक व्यक्ति सहकारी समितियों या बैंक शाखाओं में जाकर ऑफलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं।


महिलाओं और युवाओं पर विशेष ध्यान

इस अभियान का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़ा जाए,
जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें।
इसमें महिलाओं और युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।


अधिकारी बोले

अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे मोबाइल से सहकारी समिति में शामिल हो सकता है। यह पूरी तरह पारदर्शी और सरल प्रक्रिया है,
सहकारिता विभाग अधिकारी, चूरू