Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: सहकार सदस्यता अभियान से जुड़ रहे हजारों किसान

Churu farmers join cooperative movement through Sahkar membership drive

चूरू, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में 02 अक्टूबर 2025 से शुरू हुआ सहकार सदस्यता अभियान चूरू जिले में उल्लेखनीय सफलता की ओर बढ़ रहा है।

इस अभियान का उद्देश्य किसानों, भूमिहीन श्रमिकों और युवाओं को सहकारी संस्थाओं से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना है।


अब तक की प्रगति

सहकारिता विभाग के एमडी मदनलाल ने बताया:

  • जिले में 48 प्रस्तावित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में से 29 समितियों का गठन सफलतापूर्वक किया जा चुका है।
  • 40 भूमिहीन समितियों की आवंटन प्रक्रिया प्रगति पर है।
  • 3073 नए सदस्य सहकारी संस्थाओं से जुड़े हैं।
  • 6379 किसानों ने सहकार शिविरों में भाग लेकर योजनाओं की जानकारी ली है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में योगदान

अभियान के दौरान PM-KISAN योजना के तहत:

  • 1677 किसानों की आधार सीडिंग पूरी
  • 451 किसानों की ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूर्ण

इससे लाभार्थियों को समय पर योजना के वित्तीय लाभ मिलना सुनिश्चित हो सका है।


8 अक्टूबर को इन गांवों में लगेंगे सहकार शिविर

बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को निम्नलिखित गांवों के अटल सेवा केंद्रों पर सहकार शिविर आयोजित किए जाएंगे:

ढाणी कालेरा, बूंटिया, खंडवा, बैरासर, हमीरवास, नवां, थिरपाली, कुसुमदेसर, बरजांगसार, जैतसीसर, राजासर बीकान, चैनपुरा, ढढेरु, भनीण, मेघसर

इन शिविरों में:

  • किसानों को सहकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी
  • नए सदस्यों का पंजीकरण किया जाएगा
  • विभिन्न सरकारी योजनाओं के फॉर्म भी भरवाए जाएंगे

अधिकारियों का क्या कहना है?

यह अभियान सहकारिता को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। सहकारिता आंदोलन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जिससे सामूहिक प्रगति सुनिश्चित होती है,
मदनलाल, एमडी (सहकारिता विभाग)

उन्होंने बताया कि बैंक और सहकारी विभाग की टीमें लगातार ग्राम स्तर पर जाकर जनसंपर्क कर रही हैं और किसानों को योजनाओं का लाभ दिला रही हैं।