Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: ट्रांसफार्मर और केबल चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार

Churu police arrests 4 in Sahwa transformer and electric cable theft case using CCTV footage

100 से अधिक CCTV फुटेज से हुई पहचान

चूरू साहवा पुलिस ने ट्रांसफार्मर और केबल चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अनवर कुम्हार (32, खुईया नोहर), गफूरदीन (59, खुईया नोहर), सुद्दाम हुसैन (24, मंदपुरा नोहर) और भजनलाल जाट (35, रावतसर) के रूप में हुई है। सभी आरोपी हनुमानगढ़ जिले से संबंधित हैं।

थानाधिकारी रामप्रताप ने बताया कि 30 जुलाई को संदीप कुमार निवासी राधेड़ी, तारानगर ने शिकायत दी थी कि उनके एमके टिम्बर स्टोर साहवा से निजी ट्रांसफार्मर और 150 मीटर 11 केवी केबिल चोरी हो गई है।

शिकायत पर मामला दर्ज कर थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले गए और तकनीकी आसूचना एकत्र कर चारों चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में थानाधिकारी रामप्रताप, हेड कांस्टेबल सोमवीर सिंह, कांस्टेबल भूराराम, जगदीश शामिल रहे। इस कार्रवाई में कांस्टेबल भूराराम की विशेष भूमिका सराहनीय रही।