रतनगढ़ में सैनी समाज की विशेष बैठक
रतनगढ़, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रतनगढ़ के महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी समाज अतिथि भवन में
सैनी समाज की विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक का संचालन संरक्षक मदनलाल कम्मा के सानिध्य में हुआ।
खडोलिया बने तहसील अध्यक्ष
चुनाव अधिकारी एडवोकेट महेंद्र सैनी और एडवोकेट अश्विनी राकसिया के निर्देशन में
हीरालाल खडोलिया को सर्वसम्मति से सैनी समाज तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
समाजबंधुओं ने उन्हें माल्यार्पण कर बधाई दी।
श्रद्धांजलि और मौन
बैठक की शुरुआत में भामाशाह स्व. राधेश्याम महावर तथा
हाल ही में देवलोक गमन कर चुके समाजबंधुओं को पुष्पांजलि अर्पित की गई और
दो मिनट का मौन रखा गया।
समाजहित में आह्वान
ओमप्रकाश टाक ने समाज की गतिविधियों की जानकारी दी।
वहीं चंद्रमोहन तंवर (चुरु) ने आगामी 31 अगस्त को रतनगढ़ में होने वाले
सामाजिक चिंतन शिविर और प्रतिभा सम्मान समारोह में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।
मौजूद रहे समाजबंधु
बैठक में कई गणमान्य उपस्थित रहे जिनमें –
विनोज कुमार पापटान, चानणमल राकसिया, भंवरलाल गौड़, महावीर गहलोत, अनिल सैनी, सुभाष सैनी, परमेश्वर लाल गौड़,
गौरीशंकर खडोलिया, मोहनलाल राकसिया, जसकरण गौड़, गिरधारीलाल राकसिया, तिलोक कम्मा, किसनलाल टाक,
चंद्रप्रकाश सूईवाल, बजरंग लाल कम्मा, मनोज भाटी, ओमप्रकाश गौड़, अशोक वर्मा, दीनदयाल सैनी,
नन्दकिशोर गढ़वाल, गजानंद गौड़, सुनील कम्मा, भरत सैनी, जयचंद गौड़, धर्मपाल बबेरवाल,
रामकुमार राकसिया, धनराज राकसिया, मदनलाल गौड़, जगदीश सैनी आदि शामिल थे।