Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सीकर में 14वां सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 21 सितंबर को

Saini Samaj members announce 14th talent honor ceremony in Sikar

रतनगढ़ सैनी जागृति सेवा संस्था सीकर द्वारा आयोजित 14वां प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी 21 सितंबर 2025 को आयोजित होगा।

रतनगढ़ में किया निमंत्रण

समारोह के लिए सीकर की आयोजन समिति के पदाधिकारी रतनगढ़ पहुंचे और स्थानीय सैनी समाज बंधुओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक प्रतिभाओं का रजिस्ट्रेशन करवाने और बड़ी संख्या में समाजबंधुओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

पोस्टर का विमोचन

इस अवसर पर समारोह का पोस्टर विमोचन भी किया गया। आयोजन समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारी

बैठक में सैनी समाज अध्यक्ष राजकुमार दैया, उपाध्यक्ष हरिराम सैनी, संस्था अध्यक्ष विष्णु सिंगोदिया, कोषाध्यक्ष रामावतार सैनी, सह सचिव डॉ. ओ.पी. सैनी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

वहीं रतनगढ़ सैनी समाज से संरक्षक ओमप्रकाश टाक, तहसील अध्यक्ष हीरालाल खड़ोलिया, महासचिव तिलोक कम्मा, जिला महामंत्री गौरीशंकर खड़ोलिया समेत समाज के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।

समाजबंधुओं से आह्वान

आयोजकों ने कहा कि यह सम्मान समारोह समाज की प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का महत्वपूर्ण मंच है। इसलिए समाजबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाएं।

“यह आयोजन समाज की प्रतिभाओं को सम्मान देने और नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का एक प्रयास है।” – आयोजन समिति